Madhya Pradesh Crisis: Floor Test मंगलवार, जानिए राज्यपाल के पास क्या बचे हैं विकल्प |वनइंडिया हिंदी

2020-03-16 1,150

A new twist has come in the political developments in Madhya Pradesh. The floor test could not be held in the assembly on Monday and the speaker adjourned the assembly session till 26 March after the Governor's address. Now Governor Lal G. Tandon has written a letter to Chief Minister Kamal Nath asking him to get the floor test done on 17 March. The Governor has given an ultimatum to Kamal Nath. But do you know what option the governor has. No. so let's say.

मध्‍य प्रदेश के सियासी घटनाक्रम में नया मोड़ आ गया है। सोमवार को विधानसभा में फ्लोर टेस्‍ट नहीं हो पाया और स्पीकर ने राज्यपाल के अभिभाषण के बाद विधानसभा सत्र को 26 मार्च तक के लिए स्थगित कर दिया। अब राज्‍यपाल लाल जी टंडन ने मुख्‍यमंत्री कमलनाथ को पत्र लिखकर कहा है कि वो 17 मार्च को फ्लोर टेस्‍ट करवाएं. राज्यपाल ने कमलनाथ को अल्टीमेटम दिया है. लेकिन क्या आपको पता है कि राज्यपाल के पास क्या क्या ऑप्शन है. नहीं .. तो चलिए बताते है.

#MPPoliticalCrisis #LaljiTandon #oneindiahindi